अब चाहे पापा शत्रुघ्न सिन्हा को यह बात अच्छी न लगे कि उनकी बेटी की तुलना लोग उनकी एक्स गर्लफ्रेंड और बीते जमाने की एक्ट्रेस रीना राय से क्यों करते हैं। चेहरा हो या कद-काठी, सबकुछ तो मिलता है रीना से। और यह हम नहीं, खुद सोनाक्षी की अदाएं कह रही हैं। आप भी देखिए इस खूबसूरत अदाकारा के खूबसूरत जलवे...